राउरकेला, 22 जुलाई 2020 । प्रदेश अध्यक्ष श्री रामअवतार शर्मा ने आज की मीटिंग में सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए बैठक का श्रीगणेश किया। प्रांतीय महासचिव श्री अशोक चौबे ने प्रथम कार्यकरिणी बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यकारिणी के सामने रखा। श्री रामवतार जी ने आज की सभा में सदस्यता अभियान चलाने के लिए सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे कम से कम ५० सदस्य बनाने का प्रयास करें। चैप्टर के सभी अध्यक्ष और सचिव को सदस्यता शुल्क संग्रह के लिए अनुरोध किया। श्रावणी कार्यक्रम के लिए 26 जुलाई को महाराज श्री गिरधर जी (जयपुर वाले) सभी सदस्यों को यज्ञोपवीत-संस्कार के विषय में जानकारी देंगे. इस विषय के ऊपर हमारे प्रांतीय महासचिव शरद जी शर्मा, महासचिव अशोकजी चौबे एवं गोपाल जी सभी ने जनेऊ संस्कार के विषय पर पूरी चर्चा की। केरियर काउंसिल के चेयरमैन ओ.पी.मिश्राजी ने प्रस्ताव रखा कि यज्ञोपवीत-संस्कार नेशनल स्तर पर रखा जाये। किंतु निर्णय लिया गया कि अभी प्रांतीय स्तर पर ही जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम किया जाएगा। गोपाल जी ने कहा जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम 5 आदमी बैठ कर घर में कर सकते हैं किंतु जूम मीटिंग द्वारा यह पॉसिबल नहीं है।अशोक जी ने कहा कि यह प्रथा लुप्त तो हो रही है इसीलिए विप्र फाउंडेशन की तरफ से सभी को जागरूक करने के लिये विचार किया गया, एवं 26 तारीख को महाराज श्री गिरधर जी (जयपुर वाले) के द्वारा जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम जूम के द्वारा सभी को बताएंगे। भुवनेश्वर वाले ओ पी मिश्रा जी ने सुझाव दिया।कि 26 तारीख वाली मीटिंग को रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। पवन जी कांटा बाजी ने कहा कि आर्थिक रूप से जो ब्राह्मण कमजोर है उनको मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। हमारे प्रांतीय प्रभारी श्री कचरू प्रसाद जी शर्मा ने कहा की इस कोरोना-संक्रमण काल में भी पूरे भारतवर्ष में अन्य संस्थाओं से ऊपर अपनी विप्र फाउण्डेशन कि संस्था का नाम सर्वोपरि है। प्रभारी महोदय ने कहा सेंट्रल कमिटी कुछ और नए कार्यक्रमों का ऐलान करेगी जिससे कि समाज में संगठन मजबूत होगा। प्रभारी महोदय ने एक सुझाव दिया कि,अगर किसी भी सदस्य के पास वाकर; वाकर स्टिक ; मेडिकल इंस्ट्रूमेंट जो अपने काम के लिए लाए थे एवं जब उनका काम खत्म हो गया और उनके पास एक्स्ट्रा पड़ा है तो वह अपने लोकल में किसी भी जरूरतमंद को सहायता में दे सकते हैं। *प्रभारी महोदय ने प्रांतीय संरक्षक मंडली, सलाहकार समिति, कैरियर काउंसलिंग समिति के चेयरमैन, व विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम का ऐलान किया*। आज प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक मे यह सहमति हुई कि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा मे 80% से उपर अंक लाने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा. इस परिप्रेक्ष्य मे वि०फा० की सभी इकाईयों से अनुरोध किया गया कि ऐसे छात्रों की सूचि शिघ्रता से बना कर प्रान्तीय कार्यकारिणी को प्रेषित करें। बैठक मे से बात पर भी आम सहमति बनी कि, वि०फा० की सभी इकाइयों मे महिलाओं को भी भागीदारी सम्भव हो ऐसे प्रयास करने चाहिए. सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार की महिलाओं को वि०फा० की सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित करें। अंत में महासचिव महेश शर्मा ने सभी प्रांतीय पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।