गुरुग्राम, 04 नवम्बर 2016 । विप्र फाउण्डेशन व रैड क्रोस सोसाइटी द्वारा आठवां वचन एक प्रतिज्ञा फिल्म दिखाई गई बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभीयान के तहत पिछले एक महीने से अब तक 27000 बच्चों व गावं वालों को “आठवां वचन” फिल्म दिखाई जा चुकी है। डिप्टी कमीशनर सत्यप्रकाश नें गुरूग्राम के सथी शिक्षण संसथाऔं को मेल कर आदेश जारी कर कन्या भ्रुण हत्या रोकनें के लिए “आठवां वचन” फिल्म दिखानें के आदेश जारी किए । विप्र फाउण्डेशन के आठवां वचन संयोजक रामनिवास शर्मा द्वारा कन्या भ्रुण हत्या नहीं करनें का आठवां वचन दिलवाया । इसी क्रम को जारी रखते हुए आगामी 3 महिनों में एक लाख बच्चों को फिल्म “आठवां वचन” दिखाई जायेगी । बाद में पूरे हरियाणा में यह अभीयान चलाया जायेगा । कन्या भ्रुण हत्या रोकनें का हरियाणा का सबसे बड़ा अभीयान रहेगा सरकार नें पहले ही आठवां वचन फिल्म के गानें की कॉलर टोन को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभीयान की कॉलर टोन बनाया है. ज्ञात रहे कि श्री रामनिवास शर्मा विप्र फाउण्डेशन का प्रकल्प “आठवां वचन” के समर्पित पर्यवेक्षक हैं और इस फिल्म के निर्माता भी हैं। श्री शर्मा हर रोज स्कूलों में जा कर कई कई शौ फिल्म दिखाते हैं तथा आठवां वचन (कन्या भ्रुण हत्या नहीं करेंगे और ना ही आस पास होनें देंगें) की शपथ दिलवाते रहते हैं । यह फिल्म सोच को बदलनें में एक मील का पत्थर साबित हो रही है । रामनिवास शर्मा दिन में स्कूलों में व रात को किसी गावं में फिल्म को दिखाते हैं । अभी तक गुरूग्राम के 27 स्कूलों में यह फिल्म दिखाई गई हैं :-
1, Shalom, Sector-56, Gurgaon
2 DSD Govt College, Railway road, Gurgaon
3, Govt.College Sector- 9, Gurgaon
4,. Govt. Girls College, Sector-14, Gurgaon
5,. Amity International School, Sector-43, Gurgaon
6, DPS Public School, Sector-45, Gurgaon
7, Maru Mal Public School, Jacumpura, Gurgaon
8, Alpine Convent School, Sector-38, Gurgaon
9, Rotary Public School, Sector-22, Gurgaon
10, Red Cross Society Bhawan, Chandannagar
11, Devine Dale International School, Rewari
12, GAV Institutions Patoda Jhajhar.
13 Mata Mandir Patoda Jhajhar
14, Ranthal Village, Rewari
15, Comenety Center, Sector-46, Gurgaon
16, Village Jharsa, Gurgaon
17. Govt.Girls School, Wazirabad
18. Govt.Senior Secondry School, Wazirabad
19. Vivek Public School, Sector-39, Jharsa
20 Mandir Campus, Salokhra
21. Govt S.S.Secsantar Model School, S.l., 1 C Blook
22. Village Salokhra, 2nd time in Sector-41
23. Gyan Deep High School, Wazirabad
24 .Rao Ramsingh High School, Kanhai Village sector-45 Gurgaon
25. Govt. Girls S.S. School, Badsapur, Gurgaon
26. Govt S.S. Model School, Sector-4 Gurgaon
27. Sedhashwar S.S School, Sector-9 Gurgaon