जोधपुर, 31 मार्च 2019। सूर्यनगरी जोधपुर में रविवार को विप्र फाउंडेशन की ओर से स्थानीय सर्किट हाउस की हनवंत कॉलोनी में विप्र विभूषण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटक एक मंच पर बैठे और एक स्वर से एकजुटता का उदघोष किया। वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत के मार्ग दर्शन में विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती देव कृष्ण गौड़ और विप्र फाउंडेशन की जोधपुर टीम की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन तथा विप्र विभूषण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस गरिमापूर्ण समारोह में धर्म, राजनीति, अर्थ, समाजसेवा सहित विविध क्षेत्रों की 40 जानी मानी विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अफगानिस्तान में शहीद हुई शिप्रा शर्मा के पिता पवन कुमार शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट बंशिका बोहरा, दैनिक भास्कर के संपादक अरविंद चोटिया, दैनिक नव ज्योति के प्रवीण देव और कवियत्री रुचि चतुर्वेदी शामिल हैं। कार्यक्रम संयोजक श्री डी के गौड़ ने बताया कि सन्त श्री शिवदयाल जी त्यागी और सन्त ताराबाई जी के सानिध्य मे हुए इस कार्यक्रम मे विप्र फाऊंडेशन के विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद जी शर्मा, संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा, विधायक सुरसागर श्रीमती सूर्यकांता जी व्यास, जोधपुर महापौर श्री घनश्याम जी ओझा, पूर्व महापौर श्री रामेश्वर जी दाधीच, विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवाडी, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सीए सुनील शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री एमएफए-डॉ पवनकुमार पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी श्रीमाली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच, समाजसेवी श्री बाबुलाल जी बिचौलिया, विप्र फाउण्डेशन ज़ोन-1बी के प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन आदि मंचासीन थे। विप्र फाउंडेशन की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर श्रीमती सरस्वती गौड़ का विभिन्न घटकों की ओर से विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के विशिष्ठ जन गौड़ समाज के श्री हेतराम जी गौड़, गुर्जर गौड़ समाज के श्री महेश जाजडा, सारस्वत समाज के श्री आर. के. ओझा, दाधीच समाज के सत्यनारायण जी, पारीक समाज के श्री भंवरलाल पारीक, श्री राजकुमार व्यास ,श्रीमाली समाज के श्री महेंद्र दवे, पुष्करणा समाज के श्री आनन्द पुरोहित, खांडल समाज के श्री पवन कुमार शर्मा, सिखवाल समाज के श्री बृजराज किशोर ओझा,पालीवाल समाज के श्री नथमल पालीवाल,वैष्णव समाज के श्रीमती भारती वैष्णव का भी विप्र विभूषण से सम्मान किया गया। प्रमुख कथा वाचक मनीष ओझा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विप्र युवा के रवि शर्मा, वी सी सी आई के के नवीन जोशी, विप्र फाउंडेशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित थे। मौके पर जयपुर में बन रहे सेंटर फॉर एक्सीलैंस की जानकारी दी गयी और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।