जालोर, २५ फ़रवरी २०१८। लर्न एन्ड अर्न (सीखो और कमाओ) विप्र फाउण्डेशन ने ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिये अति महत्वपूर्ण योजना को प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रभारी रामसिंह राजपुरोहित ने आज अपने गृह जिले जालोर मे पूज्य 1008 आत्मानन्दजी सरस्वती गुरू मन्दिर में विप्र फाउण्डेशन जालोर ईकाई द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में अपनी पूर्ण योग्यता का परिचय देते हुऐ विस्तार से समझाया। आज के कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्रीकिशन जोशी मुंबई, विशिष्ट अतिथि माननीय धर्मनारायण जोशी, उदयपुर, प्रदेश अध्यक्ष माननीय ताराचन्द सारस्वत, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गौड ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। गत चार-पांच फरवरी को जयपूर मे सम्पन्न हुए संस्कारोदय कार्यक्रम मे जालोर जिले से सात बटूको का यज्ञोपवित संस्कार हुआ, उन सभी की शिक्षा का जिम्मा विप्र फाउण्डेशन ने लेने की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई थी, साथ ही जयपूर मे विप्र फाउण्डेशन द्वारा बनने जा रहे परशुराम भवन के लिये हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान ताराचन्दजी सारस्वत ने पांच लाख की घोषणा की। कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्रीजी के निर्देश पर कीर्ती जोशी, रानीवाडा को जिला मंत्री, विजयसिह राजपुरोहित को जिला संरक्षक, गोपालसिहजी राजपुरोहित को आहोर तहसील प्रभारी का दायित्व दिया गया । श्रेष्ठ मंच संचालन भाई डा घनश्याम व्यास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला जिलाध्यक्ष श्री मति प्रेमलता श्रीमाली, श्री नैन सिंह जी, श्री करण सिंह जी, श्री ललित दवे व उनकी टीम, श्री दिनेश दवे और श्री महिपाल सिंह जी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कई नवयुवकों ने लर्न एन्ड अर्न के लिये उसी समय पंजीयन भी करवाया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अलावा जालोर जिले के साथ बाडमेर, पाली व सिरोही के भी विप्र प्रवर उपस्थित थे।