सूरत 20 सितम्बर 2016 । बड़े ही गौरव की बात है की हम सभी अलग अलग न्यात के ब्राह्मण आज एक मंच पर खड़े हुए और विप्र फाउंडेशन से जुड़े है जीस से हमे हमारे दैनिक, सामाजिक और राजनैतिक कार्यों में मे काफी मदद मील रही है । हमारे समाज के समर्पित कार्यकर्ता निश्छल भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं । आज हमें यह विस्वास होने लगा है कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए विप्र फाउण्डेशन और उसके समर्पित कार्यकर्ता हमारी मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं । इसी कड़ी मे आज एक बहूत ही सराहनीय कार्य हमारे विप्र फाउंडेशन के युवा श्री कल्पेश भाई रावल के द्वारा देखने को मिला । जब हमारे ब्राह्मण समाज के श्री दिनेश जी शंकर लाल जी पालीवाल की लड़की का एडमिशन बहूत ही कोशिश करने के बाद भी किसी कॉलेज मे नही हो रहा था एवम कालेज द्वारा उसके एडमिशन के लिये एक बड़ी रकम की मांग की गयी जो उस शिक्षार्थी बच्ची के लिए दे पाना लगभग असंभव था । ज्ञात रहे कि विप्र फाउंडेशन के शिक्षा सेमिनार मे श्री कल्पेश भाई रावल के द्वारा की सभी को शिक्षा मे हेल्प करने की बात कही थी । जब कल्पेश भाई से मिलकर सारी वास्तविकता से अवगत कराया गया तो कथनी और करनी में अंतर न रखने वाले श्री कल्पेश भाई ने इस घटना को बहूत ही गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त ही साऊथ गुजरात यूनिवर्सिटी पहुँच गये और वही से सभी कालेज से इसका जवाब माँगा लेकिन किसी भी कालेज से सन्तुष्टि पूर्वक जवाब नही मिलने पर कल्पेश भाई ने रात भर मे ही सभी ज़रूरी कागज की तैयारी करके हाई कोर्ट जाने की तैयारी भी करली। जब इस बात की भनक कॉलेज प्रशासन को लगीं तो उन्होने तुरन्त अपना पैंतरा बदल कर कल्पेश भाई को कॉल किया की “सॉरी हम आप के समाज की बेटी को हमारे कॉलेज मे ही बिना किसी अमाउंट के एडमिशन देने के लिये तैयार है । यह ब्राह्मण एकता की एक मिशाल है कि हमारे समाज की आवाज़ और ताकत जो हमे विप्र फाउंडेशन के द्वारा रावल समाज से पालीवाल समाज तक पहुँची और आज हमें महसूस हो रहा है कि विप्र फाउण्डेशन की ही देन है कि आज हमारी बिटिया का कॉलेज में एडमिशन हो पाया। विप्र फाउण्डेशन द्वारा श्री कल्पेश भाई रावल को आभर।