कोलकाता, 12 अगस्त 2017। “केशरकुँज” की रिपोर्ट पेश करते हुए श्री सुरेश कौशिक ने बताया कि विप्र महाकुम्भ 2015 सूरत एक उर्ध्वमुखी महाकुम्भ था। इसी महाकुम्भ में घोषणा की थी कि जिन पांचों स्थानों में विप्र महाकुम्भ हुए है वहां विविध केन्द्र बनाये जायेंगे। तत्पश्चात श्री जगन्नाथपुरी में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन कार्यों को क्रियान्वित करने का प्रभावी निर्णय लिया गया। इस स्वपन को साकार करने की दिशा में आगे आगे कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने 25 सितम्बर 2016 को मुख्यालय एवं अतिथिगृह निर्माण हेतु 51 लाख की राशि का चेक प्रदान किया और इस राशि से कोलकाता के पॉस एरिया शरत बोस रोड में स्थान बुक कर दिया गया। किन्तु इस प्रस्तावित निर्माण में आकस्मिक बाधाओं के चलते अप्रत्याशित विलम्ब को देखते हुए देदिप्यमान आदरणीय श्री बनवारी लाल जी सोती ने एक स्तुत्य किन्तु प्रेरक संकल्प लिया। उन्होंने अपनी पूर्व-प्रदत्त राशि 51 लाख में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए कोलकाता के 19/1A, रॉय स्ट्रीट,भवानीपुर, कोलकाता-700020 में एक कट्ठा जमीन पर निर्मित तीन माले का भवन, जिसकी कीमत एक करोड़ चालीस लाख है, विप्र फाउण्डेशन को सौंपने की घोषणा की। इस भवन का नामकरण सोती जी की दिवंगत माताजी श्रद्धेय केशर देवी सोती के नाम से करते हुए “केशरकुँज” नाम दिया गया है। यही नहीं भवन के नवीन सौंदर्यीकरण एवं फर्नीचर के बाबत 25 लाख की राशि भी श्री बनवारीलाल सोती ने प्रदान की। इस भवन में ग्राउण्ड व प्रथम तल में मीटिंग-रूम एवं कार्यालय बनाया जायेगा और तृतीय तल पर गेस्ट हाउस के रूप में दो सुसज्जित रूम बनाये जायेंगे। विप्र फाउण्डेशन केन्द्रिय कार्यकारिणी की वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री बनवारीलाल सोती की भूरि-भूरि प्रसंशा की।