आहोर, 18 जनवरी 2018 को सायंकाल चार बजे आहोर तहसील स्तरीय विप्र फाउण्डेशन की बैठक पुरोहित समाज भवन में विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष श्री महिपालसिंहजी राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई, बैठक का शुभारंभ सद्गुरू के चरणों दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर हुआ। बैठक में तहसील के कई गावों के विप्र बन्धुओं ने अपनी उपस्थिति से बैठक को गौरवमयी बनाया। विप्र फाउण्डेशन की कार्य योजना व उद्धेश्य पर विस्तार से जिलाध्यक्ष श्री महिपालसिंहजी व जिला महामंत्री दिनेश दवे ने जानकारी दी। बैठक में सर्व सम्मति से तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन हुआ जो निम्न प्रकार से हैं :- संरक्षक — डा. घनश्याम त्रीपाठी, श्री रमेश चन्द्र दवे, श्री कैलाश चन्द्र ओझा, श्री सवाईसिंह राजपुरोहित, श्री मोतीलाल रावल, अध्यक्ष– श्री रामचन्द्र औझा, उपाध्यक्ष– श्री भरतकुमार शर्मा (बाला), श्री जोगसिंह व्याख्याता, श्री अशोकसिंह शंखवाली, श्री रमेशजी कुंवारडा, महामंत्री– श्री कृष्णकुमार पुरोहित, मंत्री– श्री यशवंत रावल, कोषाध्यक्ष– श्री राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सह-कोषाध्यक्ष– श्री राजीवसिंह, प्रवक्ता– श्री हेमन्त ओझा, श्री सवाईसिंह सांकरणा, कार्यकारिणी सदस्य– श्री प्रवीण दुजाणा, श्री रतनसिंह रायथल, श्री संजय दवे, श्री सुरेश दवे, श्री प्रवीणजी रावल, श्री गोपालसिह, पूर्ण शर्मा, श्री नरपतसिंह थांवला, श्री हनुमानसिंह बिट्ठु, श्री रतनसिंह सांकरणा और श्री मोहनसिंहजी नोसरा। उपर्युक्त कार्यकारिणी सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष महोदय ने घोषित कर सभी को बधाई देके फाउण्डेशन के उद्धेश्यों पर खरा उतरने की बात कही। निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी माह में हमारे समाज के युवा -अल्पवेतनभोगी भाई-बहिनों के अर्थोपार्जन हेतु अति महत्वपूर्ण योजना “लर्न एंड अर्न” (सीखो और कमाओं ) से लाभान्वित होने के उद्धेश्य से 25 फरवरी 2018 रविवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले से अधिकतम समाज जनों को भाग लेने का निवेदन किया गया।