सूरत, 8 दिसम्बर 2017। विप्र फाउण्डेशन के मार्गदर्शक और जयपुर के सांसद श्रीमान रामचरण जी बोहरा के सूरत प्रवास के दौरान विप्र फाउण्डेशन के निर्माणाधीन भवन “विप्र गौरव भवन” सुरत का अवलोकन करने पहुँचे। उनके साथ जयपुर विधायक श्री मोहन लाल जी गुप्ता, राजस्थान बी.जे.पी. प्रदेश ऊपाघ्यक्ष राजेन्द्र जी गहलोत तथा बीजेपी प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं राजस्थान कपड़ा संघ अघ्यक्ष मुकेश जी पारीक भी थे। इस अवसर पर विफा जोन-15 के महामंत्री श्री दिनेश शर्मा (दाढ़ी) ने बताया कि 4 जनवरी 2017 को सूरत के परवत पाटिया क्षेत्र के सारोली में 1950 स्कवायर फिट का प्लॉट जिस पर तीन माले का भवन बना हुआ है, उसकी रजिस्ट्री विप्र फाउण्डेशन के नाम से करवा ली गयी और श्री परशुराम जयन्ति के शुभ मुहुर्त पर पूजन,हवन करके प्रवेश कर लिया गया। श्री शर्मा बताया कि इस हवन से समाज एकता, समाज-उत्थान और समाज विकास की गतिविधियां संचालित होगी। श्री बोहरा ने इस सद्कार्य के लिए जोन-15 के कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रसंशा की और ह्रदयपूर्ण बघाईया एवं शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर श्री घनश्याम शर्मा सहित विफा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।