जयपुर, 23 दिसम्बर 2017 विप्र फाउण्डेशन के मार्गदर्शक और कट्टर हितेषी श्रद्धेय बी. एल. जोशी का निधन विप्र परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। अपने जीवनके में श्रद्धेय जोशी ने राजनायिक, प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार, दिल्ली के उप राज्यपाल, उत्तराखंड, मेघालय एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल जैसे अति महत्वपूर्ण पदों पर बखूबी दायित्व का निर्वहन किया। श्री जोशी सादगी एवं ऋषि तुल्य जीवन, पूरी तरह से बेदाग, निश्छल, उज्जवल छवि और नैतिकता के प्रयाय थे और देश की धरोहर थे। अपनत्वभाव के लिए जोशी जी ने विप्र समाज के लिए एक अमिट छाप छोड़ी है। मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए आपने संस्था के अनेक कार्यक्रमों को अपनी उपस्थिति से अभिषिक्त किया था। मुंबई, सूरत, रायपुर, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर आदि शहरों की आपने विप्र फ़ाउण्डेशन हेतु यात्राएँ की। आपका सानिंध्य विप्र फाउण्डेशन के लिए गौरवपूर्ण एहसास और प्रेरक रहा। आपके जयपुर स्थित बनी पार्क निवास पर कई बार विफ़ा की बैठकें होती थी। आपने विप्र शिक्षा निधि में सिंचन तो किया ही, सभी से विप्र शिक्षा निधि में सिंचन करने के लिए प्रेरित भी किया। आपका साया उठना हम सब के लिये अत्यन्त दुखद है। बी. एल. जोशी जी हमारे बीच नहीं रहे और दुःख की असीम बेला में हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संबल का भाव प्रेषित करते हैं…