सूरतगढ़, १ मई २०१८। सूरतगढ़ में स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित सभा में श्री सुशील ओझा ने कहा कि ब्राह्मण का जातिगत संस्कार है कि वह सबका हित चाहता है और उसके लिए निरन्तर ईश्वर से प्रार्थना करता रहता है। आज ब्राह्मण भिन्न-भिन्न जातियों में बंटा हुआ है और समय की मांग है कि सारी ब्राह्मण जातियां संगठित होकर विप्र समुदाय को मजबूत करे। श्री ओझा विप्र फाउण्डेशन के विस्तार के लिए उत्तरी राजस्थान के दौरे पर थे। श्री ओझा ने कहा कि विप्र समुदाय में शिक्षा का प्रसार ही सभी समस्याओं का निदान है। उन्होंने सूचित किया कि राजस्थान के जयपुर स्थित मानसरोवर में विप्र फाउण्डेशन ने राजस्थान सरकार से सेन्टर ऑफ़ एक्सेलेंस के लिए भूखण्ड आवंटित करवाया है। इसमें भवन निर्माण कर युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी क्रियाकलाप किये जायेंगे। इसके अलावा श्री ओझा ने V2V, VCCI और करियर काउन्सलिंग के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर राजस्थान के सह संयोजक श्री विनोद अमन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एल. डी. तावनियाँ, पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री सहदेव शर्मा भी उपस्थित थे। स्थानीय ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और शीघ्र ही विप्र फाउंडेशन की कार्यकारिणी के गठन का भरोसा दिया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में विप्रगण उपस्थित थे।