जयपुर, 9 अगस्त 2018। जयपुर के सांसद और विप्र फाउंडेशन के सरंक्षक श्री रामचरण बोहरा श्री गजानन्द शर्मा की रिहाई के लिए महीनों से निरन्तर प्रयासरत थे। ज्ञात करें कि श्री गजानन्द शर्मा को 36 साल पहले पाकिस्तान में सिर्फ दो माह की जेल हुई थी किन्तु कॉउंसेलर्स एक्ससेस नहीं हो पाने की वजह से और अनभिज्ञ कारणों से पिछले 36 सालों से पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में बंद हैI 4 मई 2018 को पुख्ता खबर मिलने के बाद से ही श्री बोहरा उनकी रिहाई के प्रयास में सक्रिय हो गये थे। इसी प्रयास की कड़ी में श्री रामचरण बोहरा सामोद जिले के जयपुर प्रवासी श्री गजानन्द शर्मा की रिहाई के लिए दिल्ली के लोकसभा सचिवालय में विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ वी. के. सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और पत्र दे कर श्री गजानन्द की रिहाई की मांग दोहराई। इस अवसर पर श्री बोहरा के नैतृत्व में हवामहल विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पारीक, पूर्व पार्षद श्रीमती स्नेहलता, श्री गजानन्द शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती मखनी देवी और पुत्र मुकेश शर्मा श्री बोहरा के साथ थे। विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ वी. के. सिंह ने सांसद बोहरा और उनके साथ आये सभी लोगों को आश्वस्त किया कि आगामी 13 अगस्त 2018 को श्री गजानन्द शर्मा की पाकिस्तान की कोटलखपत जेल से रिहाई हो जायेगी। यह सुनकर सभी के चेहरे खुशी से खिल गये। श्री गजानन्द शर्मा के परिवार ने श्री बोहरा को देवतुल्य बताते हुए उनका आभार जताया। विप्र फाउन्डेशन के सभी सदस्य इस सदकृत्य के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहे है।