सूरत, २४ मार्च २०१८। विप्र फाउण्डेशन जोन-15 के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विप्र फाउण्डेशन को भूमि आवंटन पर ख़ुशी जतायी और सभी कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा किया और एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा ने कहा कि देश भर के ब्राह्मण समाज मे खुशी का माहौल है। प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश शर्मा (दाढ़ी) ने कहा कि ब्राह्मण समाज हितार्थ शिक्षा, रोजगार, संस्कार की गतिविधियों को इस भूमि को उपयोग में लाया जायेगा। यह विप्र फाउण्डेशन की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस अवसर पर सूरत में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटी। मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा, जिलामंत्री श्री मीठालाल जोशी पार्षद श्री विजय चौमाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रेम जोशी, श्री दिनेश दाधीच सहित सभी वरिष्ठजनों ने राष्ट्रीय एवं राजस्थान कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया।