रायपुर,11 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बैठक रखी जिसमे प्रदेशाध्यक्ष श्री चरण शर्मा, महामंत्री श्री प्रद्दुम्न शर्मा विप्र चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्याम शर्मा और विप्र फाउण्डेशन रायपुर शहर के शाखा अध्यक्ष श्री मुल्कराज शर्मा जी उपस्थित थे। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि जोन-१३ का ऑफिस फाइनल किया जाये। साथ ही इस शॉप नंबर ५, ग्राउंड फ्लोर, २, बिज़नेस सेंटर, गोंड़वारा रिंग रोड नंबर-२,बेस्ट प्राइस, रायपुर के पास, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आफिस फाइनल कर दिया है। आफिस के फर्नीचर को बनवाने की जिम्मेदारी महामंत्री प्रद्युमन एवं जिला अध्यक्ष मुल्कराज शर्मा को दी है। जल्दी ही ऑफिस में विधिवत और सुचारु रूप से काम चालू हो जायेगा।