हैदराबाद, 7 जून 2020 । श्री हरिनारायण व्यास की अध्यक्षता में ज़ूम पर संपन्न बैठक में कुल ३० सदस्यो ने भाग लिया। सर्व प्रथम भगवान श्री परशुराम जी एवम् मां गायत्री के वंदन के पश्चात अध्यक्ष ने सभी का स्वागत करते हुए गत राष्ट्रीय परिषद बैठक कि जानकारी दी एवम् बताया कि श्री भगवान व्यास को दक्षिणांचल से राष्ट्रीय मंत्री, श्री केशव शर्मा, श्री अनिल गौड़, श्रीमती किरण व्यास को राष्ट्रीय परिषद का कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है वहीँ प्रदेश तेलंगाना के लिए श्री मदन गोपाल व्यास एवम् श्री आशीष जोशी CA को प्रदेश महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया है। श्री हरिनारायण व्यास ने राष्ट्रीय करिकारिणी द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में बताते हुए कहा कि विप्र समाज में मृत्यु भोज प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करने और उस राशि से किसी धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ज़ोन १६ के पूर्व महा मंत्री एवम् पूर्व उपाध्यक्ष श्री पूनमचंद जी सेवदा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर दिवंगत आत्मा को श्रदांजली प्रदान की गई। श्री व्यास ने आगामी दो वर्ष हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर सर्व श्री सागर त्रिवेदी,,श्री रामदेव नागला, डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार पुरोहित, श्री अरुण गौड़, श्री श्रीलाल पारीक, श्री उत्तम सिंह राजपुरोहित, मंत्री पद पर श्री जुगल किशोर उपाध्याय, श्री नन्द किशोर काक, श्री आनंद शर्मा , कोषाध्यक्ष पद पर श्री दीपक शर्मा C A का मनोनयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्व श्री उमेश शर्मा, विमल खंडेलवाल, राजेन्द्र प्रसाद नागलाCA , सुरेश शर्मा, महेश खंडेलवाल, सुरेश गांधी, भरत चंडा, नवल शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, हरीश शर्मा, प्रवीण व्यास, राधेश्याम गौड़, दिलीप कुमार तिवारी, पवन उपाध्याय, रामनिवास पाराशर, दयानिवास शर्मा CA को मनोनीत किया गया। श्री हरिकिशन ओझा को परामर्श दाता नियुक्त किया गया। इस प्रांतीय परिषद में विप्र समाज के सभी घटकों को प्रतिनिधत्व दिया गया। तत्पश्चात तेलंगाना में नई जिला शाखाओं का तुरंत गठन किया जाय इस पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से हैदराबाद जिला चैप्टर के लिए श्री सत्यप्रकाश शर्मा को अध्यक्ष ,शादनगर/ महबूब नगर/जड़चरला के लिए श्री जगदीश शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । आगामी एक सप्ताह में निज़ामाबाद,मंचरियाल,वारंगल की जिला इकाई का गठन कर वहां के अध्यक्ष मनोनीत करने का अधिकार प्रांतीय अध्यक्ष को दिया गया। इस अवसर पर श्री हरिकिशन ओझा,श्री केशव शर्मा,श्रीमती किरण व्यास ने अपने विचार रखे। बैंक खाता का प्रस्ताव पारित हुआ। सभी सदस्यों ने एक मत से श्री हरिनारायन व्यास के नेतृत्व में आगामी २ वर्षों में तन मन धन से सहयोग देने का विश्वास जताया। श्री मदन गोपाल व्यास ने आभार व्यक्त किया तत्पश्चात सभा का समापन हुआ। बैठक की विशेषता रही की ९५ प्रतिशत उपस्तिथि रही और एक घंटे के अल्प समय में सभा समाप्त हुई ।