जालोर, ११ अगस्त २०१९। विप्र फाउण्डेशन जालोर की कार्यकारिणी की खोडेश्वरजी महादेव में संपन्न हुई जिसमे विप्र फाउंडेशन जोन-१बी, के महामंत्री श्री जितेन्द्रजी गौड़ उपस्थित थे। विधायक आहोर के विधायक श्री छगनसिहजी राजपुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में व श्री महिपालसिहजी राजपुरोहित की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक में जिला स्तरीय मातृशक्ति व जिला स्तरीय यूवा टीम की भी पूर्ण सहभागिता रहीं। बैठक का शुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया, दीप प्रज्जवलन के पश्चात भारतीय संस्कृति के अनुरूप अतिथि सत्कार जिला संरक्षक बद्रीनारायणजी गौड, जोगारामजी चितलवाना, जैसारामजी रानीवाडा, राजेन्द्रजी पुरोहित अध्यक्ष सांचोर ब्लाॅक, पोपटभाई रावल,किर्तीजी जोशी, लीलाधरजी व्यास, के के पुरोहित, ललितजी दवे,सत्यवानसिहजी, प्रेमलताजी द्वारा किया गया। तत्पश्चात जिला महामंत्री द्वारा अभी तक का वृत्त प्रतिवेदन दिया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्रीजी ने विप्र-फ़ाउन्डेशन के विभिन्न प्रकल्पो,लर्न एण्ड अर्न, प्रतिभा सम्मान,मेडिकल उपकरण जैसे जन सेवा कार्य पर व संगठन के विस्तार में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर गम्भीरता से मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि माननीय विधायकजी ने भी वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज के सशक्त संगठन की महत्ती आवश्यकता हैं, अतीत में स्वाभिमान रक्षणार्थ शीश देने पडते थें लेकिन वर्तमान समय में शीश गिनाने की आवश्यकता है, यानि वर्ष में एक बार जिला स्तरीय ब्रह्मशक्ति का ऐसा भव्य आयोजन हो जिसमें हमारे समाज के हजारों समाज बन्धु-बहिने एकत्रित हो। जिला महामंत्री ने आगामी कार्यक्रम जिले में जन सेवार्थ मेडिकल उपकरण, प्रतिभा सम्मान समारोह पर सभी से सुझाव लिए, सभी ने पूर्ण मन से संकल्प लिया कि आगामी उपर्युक्त कार्यक्रमों में हम पूरी शक्ति के साथ सफल बनायेंगे। हमारे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री तुलसारामजी राजपुरोहित को विकास अधिकारी बनने पर व विजयसिंहजी राजपुरोहित सांकरणा को प्रदेश प्रतिनिधि मनोनीत होने पर प्रदेश महामंत्रीजी द्वारा सम्मान किया गया। विफा जिला अध्यक्ष (महिला) प्रेमलताजी व यूवा जिला अध्यक्ष श्री सत्यवानसिहजी ने भी अपना वृत्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व साथ इन दोनों ने सितम्बर माह में जिला स्तरीय कार्यक्रम की घोषणा की। आज के कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक ब्लाक से प्रतिनिधित्व रहा। जिला कोषाध्यक्ष श्री के के पुरोहितजी को संगठन की दृष्टि से सक्रियता लाने हेतु सायला ब्लाॅक का दायित्व दिया गया। सवन्तपुरा ब्लाॅक की सक्रियता बढ़ाने की दृष्टि से श्री ललितजी दवे जालोर व दिनेश दवे को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में उपस्थित सभी बन्धुओं-बहिनो को शपथ दिलाई गई-शपथ “मैं भगवान परशुराम के समक्ष शपथ लेता हूँ कि आज से मैं किसी भी ब्राह्मण बन्धु-बहिन की बुराई नही करूँगा व बुराई नही सुनूँगा”। कार्यक्रम में अल्पाहार-भोजन प्रसाद की व्यवस्था श्री रामलालजी राजपुरोहित,ब्लाॅक अध्यक्ष भीनमाल द्वारा की गई। बैठक का संचालन ज़िला प्रवक्ता घनश्यामजी व्यास द्वारा किया गया। आज बैठक में कनकराजजी,इन्दू दवे महिला उपाध्यक्ष, हरिओमजी, कान्तिलालजी, शम्भूदतजी, नरोतमजी, लताजी व्यास ,ललितजी राजपुरोहित, शंकरलालजी राजपुरोहित, दिलीपजी व्यास, रमेशजी दवे धुमबडिया, सुनम रामावत, मंजू दाधीच, सुनिता रामावत, जोगारामजी, कन्हैयालालजी,बलदेवजी पुरोहित, अमृतजी पुरोहित, चुन्नीलालजी, गोविन्दजी रावल, प्रकाशजी रावल, पोपटभाई (सरपंच) प्रवीणजी दवे,मसरारामजी रोपसी, बाबूजी खानपुर, नागजीजी पुरोहित सहित कई बन्धु-बहिने उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में जिला अध्यक्ष आदरणीय महिपालसिहजी राजपुरोहित ने सभी का आभार जताया व संगठन को मजबूत बनाने में सभी को अब सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया ।