विप्र फाउण्डेशन जोधपुर जॉन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर शीला आसोपा को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किए जाने की खुशी में आज संस्था के पदाधिकारीगण ने उनका सम्मान किया. विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं ज़ोन 1-C के प्रदेश प्रभारी आदरणीय नवीन जी जोशी, प्रदेश महामंत्री कैलाश जी सारस्वत जिला अध्यक्ष मुकुल जी अंगिरस, जिला महामंत्री दिनेश जी कल्ला, उपाध्यक्ष सुमनेश जी व्यास, आनंद प्रकाश जी कल्ला, ViCCI के अध्यक्ष कैलाश जी ओझा, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जी उपाध्याय, कोषाध्यक्ष कैलाश जी व्यास, विक्की जी शर्मा व निरंजन जी दाधीच व समस्त विप्र फ़ाउण्डेशन टीम जोधपुर ने बहन का सम्मान किया