जोधपुर, 30 अप्रैल 2017। माननीया मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान कुम्हारियां कुआ पहुंचने पर विप्र फाउण्डेशन की जोधपुर ईकाई ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम के जीवन चरित्र एवं आदर्शो को स्कुली पाठ्यक्रम मंे सम्मिलित करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का आभार व्यक्त किया। गोरतलब है कि विप्र फाउण्डेशन के शीर्ष पदाधिकाररियो के अथक प्रयासों से भगवान परशुराम के जीवन दर्शन को आगामी सत्र से शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान विप्र फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं ने रोड शो में सम्मिलित महापौर धनश्याम जी औझा, भाजपा प्रदेश महासचिव भजनलाल जी शर्मा तथा अनेक गणमान्य राजनेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के संरक्षक आर के औझा, जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत, उपाध्यक्ष नवीन जोशी, गोपाल औझा, रमेश गोस्वामी, कैलाश औझा, सुभाष पारीक, राजेश शर्मा,राकेश सारस्वत, राकेश औझा, देवेंद्र शर्मा, राजेश औझा, अमीत सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।