भुवनेश्वर, 29 अगस्त 2018। विप्र फाउण्डेशन जोन-१० की कार्यकारिणी बैठक भुवनेश्वर में रखी गयी। इस बैठक में सर्वसम्मति से उड़ीसा प्रदेश जोन-१० कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जोन-१० के प्रभारी श्री जगदीश जी मिश्रा और राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक उपस्थित थे। बैठक में निर्णय गया कि कटक ओर राउरकेला में अक्टूबर माह में लर्न एन्ड अर्न कार्यक्रम करवाया जायेगा। इस अवसर पर श्री पवन पारीक ने बताया कि शिक्षा निधि कार्यक्रम के तहत पंडित वैद्य रामनारायण शर्मा ब्याज रहित ऋण योजना में अब तक 185 विधार्थी लाभान्वित हो चुके है तथा 1 करोड़ 15 लाख रुपये वितरण किये जा चुके है। सारथी नामक कॅरियर काउंसलिंग योजना, विप्र चेम्बर ऑफ़ कोम्मेर्स एंड इंडस्ट्री (VCCI) के तहत युवाओ को रोजागार के अवसर मिल रहे है। गो संवर्धन ओर संस्करोदय कार्यक्रम में हिन्दू समाज के रीतिरिवाज ओर धार्मिक कार्यक्रम करवाये जा रहे है। कोलकाता में केशर कुंज ओर सूरत में विप्र गौरव भवन इस वर्ष प्रारम्भ हो गए और जयपुर में सेंटर ऑफ एक्ससिलेन्स के लिए राज्य सरकार से १८९४ वर्ग मीटर का भूखंड का अधिकरण गया है! परशुराम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री रमेश जी शर्मा, जोन-१० के पूर्व अध्यक्ष श्री देवकीनंदन जी जोशी, जोन-१० के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामावतार शर्मा, महामंत्री श्री दिनेश जोशी, राजस्थान खेल सह सचिव श्री प्रशांत पारीक आदि अतिथि के रूप में नवगठित जोनल कार्यकारणी ओर जिला अध्यक्ष का परिचय लिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओर जोनल प्रभारी श्री जगदीश जी मिश्रा ने जोन-१० की कार्यकारणी की घोषणा की । इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, नवगठित कार्यकारणी सदस्यों का परिचय हुआ एवम राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक एवम जयपुर से पधारे श्री प्रशांत पारीक का भव्य स्वागत किया गया ! जोन अध्यक्ष श्री रामावतार शर्मा ने स्वागत भाषण ओर आगामी गतिविधियों की जानकारी दी! महामंत्री श्री दिनेश जोशी ने प्रतिवेदन का वाचन किया।