जयपुर, १८ अप्रैल २०१८। जयपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने स्थित परशुराम पार्क में विफा के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य विप्र बंधुओं ने हर्ष और उल्लास से भगवान श्री परशुराम जन्मजयन्ति पर भव्य कार्यक्रम किया। यह आयोजन इसलिए भी अहम् था क्योकि इस वर्ष राजस्थान सरकार ने विप्र फाउण्डेशन की दो महत्वपूर्ण मांगों, श्री परशुराम जन्मजयन्ति पर सार्वजानिक अवकास और भगवान परशुराम के चरित्र को स्थायी रूप से स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करना, को स्वीकृति प्रदान की है। इस आयोजन में भगवान श्री परशुरामजी की विद्वान आचार्यों द्वारा मन्त्रों के साथ भव्य नूतन मूर्ति की स्थापना भी इस आयोजन की विशेष बात रही। तत्पश्चात मंत्रोच्चार से विधिवत पूजा-अर्चना की गयी और महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। इस आवसर पर विप्र फाउंडेशन के मार्गदर्शक और जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री शंकरलाल शर्मा और श्री महेश शर्मा, पार्षद श्री दिनेश अमन, पार्षद श्रीमती निर्मला शर्मा आदि अनेक राजनैतिक प्रबुद्धगणों ने शिरकत की। विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों में उपस्थित थे, राजस्थान के सह-संयोजक श्री विनोद अमन, ज़ोन-१ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष श्री अशोक केशोट, महामंत्री श्री राजेश कर्नल एवं श्री सतीश शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास एवं सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारीगण और कार्यकर्त्ता। भारी संख्या में और भगवान श्री परशुराम के जयकारे के साथ गणमान्य विप्रबंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।