राउरकेला, 13 जून-2020 । विप्र फाउण्डेशन राउरकेला इकाई ने ट्रैफिक टोवेटर में कोरोना योद्धा सम्मान दे का कोरोना वारियर्स का सम्मानम किया। राउरकेला जिलाध्यक्ष श्री टिंकू जी चोमाल एवं महासचिव श्री रविकांत जी शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी (ट्रैफिक) सुश्री संता नूतन सामद, एएसआई श्री नारायण दलेई, श्री आर .के. बिस्वाल एवं अन्य ट्रैफिक कर्मियों का सम्मान मान पत्र, दुपट्टा एवं पुष्पगुछ दे कर सम्मानित किया गया। सम्मान करते वक्त उनके चेहरे पर जो खुशी झलक रही थी उसका बयान नहीं किया जा सकता। ओडीशा प्रांत के संरक्षक श्री संतोष जी पारीक, प्रदेशाध्यक्ष श्री राम अवतार शर्मा , उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम का मान बढाया। इस सम्मान समारोह के आयोजन को सफल बनाने में चैपटर महासचिव श्री रविकांत जी शर्मा, उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल पारीक, श्री राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, सचिव श्री प्रधुमन शर्मा, श्री गौतम शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश शर्मा, श्री विशाल शर्मा, श्री मनीष लोयलका, श्री प्रमोद शर्मा , श्री रविकांत शर्मा एवं श्री रतन बजडोलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।