हैदराबाद, 18 दिसम्बर 2016 । विप्र फाउण्डेशन द्वारा 12 फ़रवरी 2017 को जयपुर के रामबाग पैलेश होटल में आयोजित सर्व-उत्कर्ष (विप्र बिज़नेस समिट) कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हैदराबाद के श्रृंगऋषि भवन, फीलखाना में रोड शो कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में जोन-16 के एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के आलावा व्यापारीगण भी उपस्थित थे। प्रदेश महामंत्री पूनमचन्द सेवदा ने बताया कि जोन-16 के प्रदेशाध्यक्ष भगवान व्यास ने राष्ट्रीय महामंत्री और मुख्य वक्ता श्री श्रीकिशन जोशी का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम का श्रीगणेश किया । श्री श्रीकिशन जोशी ने अपने सार-गर्भित उद्बोधन में बताया कि 12 फ़रवरी 2017 को जयपुर में होने वाले सर्व-उत्कर्ष कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज को वाणिज्यिक, औद्दोगिक और आर्थिक धरातल पर सशक्त करने की दिशा में अग्रसर करने के लिए “विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज” की स्थापना की जा रही है। इस VCCI द्वारा देश-दुनिया के ब्राह्मण उद्दोगों को एक मंच पर ला कर परस्पर सहयोग हेतु किया जायेगा। इस समिट में देश-विदेश के लगभग 2000 उद्दोगपति, व्यापारी, प्रोफेशनल्स, एक्सेक्यूटिव्सएवं आर्थिक जगत से जुड़े यशस्वी विप्र उद्द्यमी शामिल होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि जयपुर में होने वाले सर्व-उत्कर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा किया जायेगा। श्री जोशी ने हैदराबाद के विप्र व्यपारीगण को 12 फ़रवरी 2017 को जयपुर पधारने का आह्वान किया। इस रोड शो कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनारायण व्यास, सुरेश गौड़, रामदेव नागला, परामर्शदाता प्रेमचंद शर्मा, राधेश्याम दायमा, सोहनलाल दायमा, पुरुषोत्तम लाला, गोविन्द मडी, ओमप्रकाश शर्मा, हरिकिशन शर्मा, रामबाबू कौशिक, मोहनलाल शर्मा, मदनगोपाल व्यास, राजगोपाल तिवाड़ी, उदाराम ओझा, रामेश्वरलाल जोशी सहित अनेक विप्र महानुभाव उपस्थित थे। सबने सर्व-उत्कर्ष की सफलता को ब्राह्मण समाज की उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए बढ़ चढ़ कर जयपुर पहुंचने आश्वासन दिया।