विजयवाड़ा, 27 जुलाई 2019। दक्षिण भारतीय राज्यों के प्रभारी हैदराबाद निवासी श्री भगवान भाई व्यास के सानिंध्य में विजयवाड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक राखी गयी, जिसमें संस्था की गत वार्षिक सभा में नवीन सृजित जोन-१६ए की कार्यकारिणी के गठन पर गहन विचार विमर्श किया गया। संस्था के राष्ट्रीय सचिव व दक्षिण भारतीय राज्यों के प्रभारी हैदराबाद निवासी श्री भगवान व्यास की अनुशंषा एवं मुंबई निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीरप्रसाद शर्मा के अनुमोदन पर विजयवाड़ा में नव सृजित जोन की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गयी। जोन-१६ए के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में विजयवाड़ा निवासी और प्रसिद्ध उद्यमी श्री गोपाल शर्मा जी को मनोनीत किया गया है। जोन-१६ए के प्रदेश महामंत्री का दायित्व समाजसेवी श्री बृजगोपाल ओझा एवं श्री संजय कुमार शर्मा को दिया गया है जबकि श्री गजानन्द पारीक को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री भगवान् व्यास ने बताया कि जोन-१६ए की पूर्ण कार्यकारिणी बनाने का दायित्व नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा और दोनों महामंत्री श्री बृजगोपाल ओझा एवं श्री संजय कुमार शर्मा को दिया गया है जो आगामी माह तक क्रियान्वित किया जाना है।