कोलकाता, 11 अगस्त 2019। आगामी 15 सितम्बर 2019 को ज्ञानमंच, 11, प्रेटोरिया स्ट्रीट, कोलकाता में होने वाले प्रतिष्ठित कार्यक्रम “विप्र प्रतिभा सम्मान-2019″ के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक ‘केसर कुँज” १९/१ए, रॉय स्ट्रीट, कोलकाता-२० के कॉन्फ्रेंस रूम में राखी गयीं। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वेस्ट बंगाल बोर्ड, आई.सी.एस.ई., आई.एस.सी., सी.बी.एस.ई., में १०वीं और १२वीं के ८० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त सभी ब्राम्हण विद्यार्थियों एवं सीए, सीएस, आईसीडव्ल्यूएआई, एलएलबी, बीटेक, एमबीबीएस में वर्ष 2019 में डिग्री प्राप्त शिक्षार्थियों का सम्मान किया जायेगा। इस बैठक में उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्री श्रीकिशन साँखोलिया, श्री हरीश चोटिया, श्री प्रदीप आसोपा और श्री योगेश तिवाड़ी को बनाया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को अधिक से अधिक भव्य बनाया जाये और अधिक से अधिक बच्चों को सम्मानित किया जाये। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री मुल्तानमल पारीक, श्री दिलीप सिखवाल, श्री महेंद्र पुरोहित, श्री चम्पालाल पारीक, श्री गोपाल शर्मा, श्री योगेश तिवाड़ी, श्री श्रीकिशन साँखोलिया आदि उपस्थित थे।