सरेड़ी (बांसवाड़ा), 12 अक्टूबर 2020 । विप्र फाउण्डेशन तहसील गढ़ी ग्राम सरेडी बड़ी की बैठक नीलकंठ महादेव मंदिर में संपन्न हुई। यह बैठक वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक पाठक की अध्यक्षता, विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष योगेश जोशी के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ नागरिक कृपाशंकर जोशी के अति विशिष्ट आतिथ्य व बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। इस बैठक मै मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन उन्नत समाज समर्थ राष्ट्र के उद्देश्य से काम कर रहा है । अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ समाज सेवी श्री अशोक पाठक ने विप्र फाउण्डेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को विप्र फाउण्डेशन से जुड़ने का आव्हान किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि श्री कृपाशंकर जोशी ने विप्र एकता पर बल दिया। इस अवसर पर बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी और जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री अमित शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन एकता दिवस पर परतापुर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर, विप्र प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह, विप्र केयर योजना , कैरियर काउंसलिंग वेबाइनार पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन गिरीश जोशी ने किया। आभार प्रदर्शन रजनीकांत व्यास ने किया। अंत में शांतिपाठ लोकेश पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवीण मेहता, भूपेंद्र जोशी, हितेश जोशी, भरत शुक्ला, प्रदीप जोशी, प्रदीप पाठक, मनन व्यास, रोनक जोशी आदि उपस्थित थे।