विफा जोन-1बी, 24 मई 2019। पवन व्यास जसाना, नोहर जिला हनुमानगढ़ हत्याकांड के केस में मर्डर के 2 साल बीतने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के कारण विप्र फाउण्डेशन जोन-१बी द्वारा पुरे जोन की विभिन्न तहसीलों में कलेक्टर/एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील में पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से पुलिस थाने के सामने पवन व्यास के हत्याकांड को लेकर धरना चल रहा है, जिस पर मृतक पवन के बुजुर्ग पिता बैठे हैं। 27 मई को नोहर शहर बंद को लेकर घोषणा की हुई है, जिसमें सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों एवं सभी जाति बिरादरी संस्थानों द्वारा आह्वान किया गया है। पवन व्यास की हत्या दिनदहाड़े पंचायत घर में जघन्य तरीके से करीब 2 वर्ष पूर्व की गई थी परंतु आज तक मुलजिमों का पता नहीं चल पाया। ज्ञापन में बताया गया कि तत्कालीन थानाधिकारी के द्वारा प्रारंभ में जो जांच की गई थी वह संदेहास्पद प्रतीत होती है तथा मुलजिमों के सात थानाधिकारी की सांठगांठ होने के और जानबूझकर केस को खराब करने की आम चर्चा गांव और शहर में है। इसके पश्चात एसओजी को जांच दी गई और आईजी बीकानेर के द्वारा 18 सदस्य टीम भी जांच कर रही है इसके बावजूद आज तक मुलाजिमों का पता नहीं चल पाया है। ज्ञापन मे बताया है कि पुलिस के रवैये को लेकर पूर्व में भी आंदोलन और मतदान बहिष्कार जैसे कदम सभी को उठाने पड़े हैं। जनता और समाज में निरंतर आक्रोश बढ़ता जा रहा है जल्द मामले का पटाक्षेप नहीं किया गया तो आने वाले समय में माहौल अत्यधिक खराब होने की संभावना है और समाज को उग्र आंदोलन कर मजबूर होना पड़ेगा। अतः शीघ्र अति शीघ्र पवन व्यास की हत्या करने वाले मुस्लिमों की गिरफ्तारी करने वह तत्कालीन थानाधिकारी के विरुद्ध जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। नोहर में प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच, जिलाध्यक्ष कालूराम शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया और आरोपीयों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी। विप्र फाउंडेशन इकाई तारानगर के तहसील अध्यक्ष राकेश लाटा के नेतृत्व में पवन व्यास हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी व जिला कलेक्टर के मार्फत से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसी तरह से राजगढ़ में विप्र फाउण्डेशन जोन-1बी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मुकेश रामपुरा व चूरु जिलाध्यक्ष रमाकान्त शर्मा की अगुवाई में राजगढ़ में ज्ञापन सौंपा गया। झुंझुनू ईकाई द्वारा भी एस. डी. एम. को ज्ञापन ज्ञापन दिया गया और सिरोही युवा ईकाई द्वारा भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।