कोलकाता, 9 अगस्त 2017। बाढ़ से गौवंश पर आयी भारी विपदा से निपटने के लिये चल रहे राहत कार्यों में और अधिक गति लाने के उद्देश्य से बुधवार, ९ अगस्त को संतों का एक दिन के दौरे पर गौशाला पधारने का एक दिवसीय कार्यक्रम रखा। उपरोक्त जानकारी देते हुए विप्र फ़ाउण्डेशन के मुख्य समन्वयक एवं यात्रा प्रभारी सुशील ओझा ने बताया कि कार्यकर्तागण जगतगुरू श्रीद्वाराचार्य मलूकपीठाधिश्वर श्रद्धेय श्री राजेन्द्रदासजी महाराज एवं गोलोकपीठाधिश्वर श्रद्धेय श्री गोपालशरण जी महाराज को साथ लेकर हेलीकाप्टर द्वारा जोधपुर होते हुए प्रातः१० बजे पथमेड़ा पहुँचेंगे। दोपहर १२ बजे वहाँ से प्रस्थान कर आप नन्दगाँव जायेंगे। बाढ़ से हुई क्षति का जायज़ा तथा गऊओं के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर आप गोसेवकों को आगामी दिशा निर्देश देकर दिन के २ बजे वहाँ से प्रस्थान कर खेड़ा जायेंगे जहाँ ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति श्री श्री १००८ संत परम पूज्य श्री तुलछारामजी महाराज का चातुर्मास चल रहा है। वहाँ से जोधपुर-जयपुर होते हुए रात्रि ११ बजे गंतव्य पहुंचे। विप्र फ़ाउण्डेशन गो संवर्धन समिति के श्री शिवशंकर शर्मा एवं श्री बोदूराम शर्मा साथ पधारे। इधर जयपुर एयरपोर्ट पर विप्र फ़ाउण्डेशन राजस्थान के पदाधिकारीवृन्द देवीशंकरजी शर्मा, विनोद अमनजी, सुनील तिवाड़ीजी, राजेश कर्नल जी, बल्देव व्यासजी, केदार शर्माजी, राजबिहारी शर्माजी, मनीष दीक्षितजी, सुमन सिंहजी, रजनीकांत भारद्वाजजी, नितिन शर्माजी, शंकर बागड़ाजी आदि ने हेलीकाप्टर को विदाई दी। ब्रह्मलीन गौ माताओं को श्रद्धांजलि, घायल गऊओं से मिलने, इस दैवीय कार्य में लगे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद ऊर्जा व मार्गदर्शन देने तथा संत मिलन के इस एक दिवसीय दौरे का कार्यक्रम विप्र फ़ाउण्डेशन ने संयोजित किया।