जयपुर 27 अगस्त 2019। विप्रा फाउंडेशन के जयपुर के टोंक फाटक स्थित कार्यालय में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक राखी गयी। इस बैठक में विप्र फाउंडेशन के नये किन्तु महत्वपूर्ण प्रकल्प “बाबू मोशाय” नामक प्राककल्प का शुभारम्भ किया। इस प्रकल्प के प्रभारी श्री बसंत ओझा ने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच “बाबू मोशाय” के अंतर्गत लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी और विप्र बंधुओं द्वारा किसी भी योजना में आवेदित आवेदन को क्रियान्वित करने में उच्च स्तर पर कोशिश की जायेगी। योजना के प्रभारी बसन्त ओझा ने बताया कि आज से सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं को उपयुक्त पात्रों तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। ओझा ने बताया कि जानकारी देने व आवश्यकता पड़ने पर आवेदन हेतु भी मदद की जायेगी। यह संवाहक सेवा पूर्णतया निःशुल्क है। आज रॉयल टॉवर में उदघाटन अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, युवा प्रकोष्ठ के जोनल अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, सारथी प्रभारी श्री पंकज शर्मा, कार्यालय प्रभारी श्री शंकरलाल शर्मा, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री प्रियंक ओझा आदि उपस्थित थे।