बीकानेर, 12 जनवरी 2018। युवा दिवस पर बीकानेर युवाओ को मोबाईल वैन के माध्यम से ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन की सुविधा होगी। दि फ्यूचर सोसायटी व विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से डागा चौक स्थित कृष्णा सदन में एसकेआरयू के कुलपति प्रोफेसर बी. आर. छिंपा एलआईसी के सुधांशु मोहन आलोक, संत श्री रामेश्वरानंद महाराज, वरिष्ठ टी.वी.पत्रकार डॉ. मीना शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. चक्रवती, नारायण श्रीमाली तथा विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के आतिथ्य में इस वैन का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व समाज के विधार्थियो के लिए नि:शुल्क ऑन लाईन कैरियर मार्गदर्शन के लिए मोबाईल वैन का शुभारंभ किया गया है। समारोह में शिक्षा समाज व कर्मचारी जगत से जुड़े लोगों के साथ बीकानेर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विधार्थियो ने भागीदारी की। इस अवसर पर दिल्ली से आए वरिष्ठ काउंसर सेकेट्री फ़्यूचर सोसायटी के महेश शर्मा ने कैरियर मार्गदर्शन के विभिन्न आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो .बी.आर छिंपा ने कहा कि भारत विश्वगुरु अपने ज्ञान एवं विवेक से बना। आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है और यह जिम्मेदारी हम लोगो को उठानी होगी। मुख्य वक्ता डॉ.चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शक्तिपुंज है। हमें अपनी शक्ति को पहचान कर राष्ट्र निर्माण के कार्य मे लगाने की आवश्यकता है उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं जीवन से प्रेरणा से लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एलआईसी के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक सुंधाशु मोहन मिश्र ने आज के समय मे स्वरोजगार एवं नये विकल्पों को आमजन का विशेष अनुरोध उपस्थित युवाओ से किया। कार्यक्रम में संत श्री रामेश्वरानंद जी ने आशीर्वादवचन देते हुए कहा कि वेद एवं नवीन ज्ञान का संगम आज के युग में बहुत महत्वपूर्ण है, हमे दोनों के सामंजस्य से जीवन मे परिवर्तन लाना है। समारोह में सारथी प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मीना शर्मा ने स्त्री शिक्षा मीडिया एवं नवीन तकनिको से कैरियर तकनीकी से कैरियर निर्माण पर प्रकाश डाला। समारोह मंू विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विफा देहात अध्यक्ष रामेश्वर जाजड़ा, युवा मंच प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा, उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, नंदकिशोर गालरिया, युवा मंच अध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, रेवंत सांखी, सुरेंद्र चूरा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या, हेमन्त सेवग, जिंतेंद्र गौतम, अरुण कल्ला, राजू पारीक, मनोज पारीक, शिवजी गुरावा, भगवानदेव सारस्वत, तनुज सारस्वत, हेमन्त सेवग, शिवदत्त ओझा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सर्वसमाज के शिवलाल तेजी, सुरेंद्रसिंह शेखावत, अशोक भाटी, किशन चौधरी, जगदीश सोलंकी, सुनील जावा, मोतीलाल हर्ष, अमरदीप, जेपी व्यास, राजा सेवग, भवानी पारीक, सुनीता गोड, आशा पारीक, दिनेश चौहान, राजेन्द्र सोनी, अशोक बोबरवाल आदि उपस्थित थे।