नागपुर, 26 अप्रैल 2020। विप्र फाउंडेशन जोन-९ विदर्भ के नेतृत्व में नागपुर की ब्राम्हण संस्थाओं ने मिल कर निराश्रित एवं जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किये। जिन संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा उनके नाम है, श्री राजस्थानी गौङ ब्राह्मण समिति, पालीवाल सेवा मंडल, श्री दाधिच समाज, श्रीमाली ब्राह्मण समाज, पुष्करणा ब्राह्मण समाज, श्री लालसोट ब्राह्मण सभा, पंजाबी ब्राह्मण असोसिएशन, पारीक ब्राह्मण समाज, गुजराती ब्रह्म समाज। कुल १५०० भोजन पैकेट वितरित कए गये जिनमे से 350- कामठी में, 50- गड्डीगोदाम में, 200- इतवारी में, 250- हिंगणा में, 200 – वाडी में, 250 – मिहान में, 100- सदर में और 100- टेका नाका में वितरित किये गए। इस अवसर पर श्री रामकिशनजी ओझा, श्री टि एन सिधराजी, श्री महेंद्रजी शर्मा, श्री ओमप्रकाशजी आचार्य, श्री जे पी पारीक जी, श्री संजयजी पालीवाल, श्री हेमंतजी शर्मा, श्री अतुलजी देव , श्री सुनीलजी धोटकर, श्री जितेंद्रजी शर्मा, श्री चिंटूजी पुरोहित, श्री संजयजी चतुर्वेदी, श्री शिवकांतजी शर्मा, श्री विक्रमजी शर्मा, श्री राकेशजी मिश्रा , श्री गुड्डूजी टक्कामोरे, श्री दिपक/ गणेश माक॔डेय, उपस्थित थे। श्री गणेशजी शर्मा (गंपु भैया), डॉ श्री संदीपजी फुलाडी, श्री मांगीलालजी शर्मा , श्रीमती राधिका चौमवाल, श्री किशोरजी तिवारी , परिवार का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।