नागपुर, 13 जून 2020 । जनोपयोगी कार्यों और योजनाओं से ओत-प्रोत विप्र फाउंडेशन जमीनी स्तर पर विप्र बंधुओं और बहनों से जुड़ने के लिए हर समय तत्पर रहता है। इसी कड़ी में विप्र फाउण्डेशन नागपुर इकाई द्वारा टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर जारी किये है ताकि विप्र फाउंडेशन हर एक के सम्पर्क में रह सके। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामकिशनजी ओझा की अध्यता में जारी किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री ओझा ने इस हेल्प लाईन नंबर को एक नई सकारात्मक सोच बताया। इस तरह टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर से कीसी को भी विफा की सेवाओं का लाभ पाने में सुविधा होगी। यह टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर 1800 890 6011 है। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन नागपुर इकाई के पदाधिकारी एंव सदस्य भी उपस्थिति थे।