नागपुर,9 जुलाई 2020 । विप्र फाउण्डेशन नागपुर इकाई द्वारा आयोजित वुमन इमपावरमेंट शिविर को भारी प्रतिसाद मिला । महिलाओं के लिए गृहउधोग क्षेत्र में नये नये स्टारटप व्यवसाय के लिए विप्र फाउण्डेशन नागपुर इकाई द्वारा कीये जा रहे कार्यों की विफा नागपुर के कोषाध्यक्ष श्री हेमंतजी शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। विफा नागपुर महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष श्रीमती रितु आनंद शर्मा ने महिलाओं को समूह बनाकर एकसाथ व्यवसाय करने का सुझाव दिया जिससे कि नये व्यवसाय में आने वाली बाधाओं का सामना आसानी से कीया जा सके। इस आयोजन की परिकल्पना श्रीमती अर्पिता पांडे की थी, उन्होंने पावर पाइंट प्रजेंटेशन एंव विडियो के माध्यम से बेहद हायटेक एंव आसान तरीके से उपस्थित महिलाओं को नये नये उपक्रम चलाने में मददगार साबित हो ऐसी जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती विणा शर्मा, श्रीमती प्रियंका तिवारी के आलावा महिला प्रकोष्ठ की अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।