नागपुर 6 जून 2020 । भारत और दुनिया में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विप्र हर संभव जनसेवा करता है। इसी क्रम में विप्र फाउण्डेशन नागपुर की ओर से नागपुर स्थित मध्य भारत की सबसे बड़ी मंडी कलमना मार्केट में बदलतेे मौसम में बचाव के लिए हेल्थ ड्रींक ओ.आर.एस. (ORS) और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सुझाव अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिबंधक दवाई आर्सेनिकम एलबम 30 (होमियोपैथिक दवाई) का वितरण किया गया । जिसका लाभ हजारों किसानों एंव मजदूरों ने लिया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जोन-९ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामकिशन ओझा सहित विफा नागपुर के पदाधिकारी एंव सदस्य उपस्थिति थे। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामकिशन ओझा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन इसी तरह समय समय पर जनसेवा करता रहेगा।