नागौर, 16 जनवरी 2018 विप्र फाउण्डेशन नागौर जिला ईकाई एवं युवाप्रकोष्ठ की ओर से बेटी बचाओ पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के तहत कैलेंडर छपवा कर उसका विमोचन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा स्थानीय नेहरू उद्दान में किया गया। जिला प्रवक्ता अनिल गौड़ और युवाप्रकोष्ठ प्रवक्ता ललित बोहरा ने कि विमोचन के पर जिला ईकाई, युवाप्रकोष्ठ ईकाई और महिला प्रकोष्ठ ईकाई के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष विक्रम जोशी ने बताया कि युवाप्रकोष्ठ के जिलामंत्री प्रतीक पारीक, जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, दीपक जोशी, सुनील मिश्रा, ज्ञानेश्वर मुथा, कैलाश व्यास, दीपक शर्मा और उनकी टीम के प्रयास से यह सब संभव हो सका। कैलेंडर में वार्षिक, साप्ताहिक और मासिक त्योंहारों और छुटियों के विवरण के अलावा बेटी बचाओ पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के संदेस भी प्रकाशित किये गये है। इस अवसर पर जिला महामंत्री पदम सारस्वत, अधिवक्ता पवन श्रीमाली और ललित पाराशर ने वक्तव्य रखे। मौके पर जिला सरंक्षक रमेशचंद सारस्वत, भीखमचंद शर्मा, सुरेश पारीक, भगवानाराम सारस्वत, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, भोजराज सारस्वत, भवानीशंकर मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, नरेश पुरोहित, पार्षद अंजय सारस्वत, रंगलाल शर्मा, सुनील शर्मा, रामकुमार शर्मा, ओमप्रकाश गौड़, गोपाल जोशी, हनुमान ओझा, अजित ओझा, गोपाल शर्मा, विश्वनाथ चौबे, मानमल सारस्वत, उम्मेदराज ,शिवशंकर व्यास, गणेश त्रिवेदी, बृजमोहन व्यास,शंकरलाल शर्मा, गिरिराज आसोपा, महेंद्र शर्मा, डॉ. अरविन्द सारस्वत, पंकज मेहता, गिरिराज व्यास, अरुण जोशी, प्रवीण व्यास,डकुलदीप पाराशर, ललित छंगाणी विप्रजन उपस्थित थे।