नान्देशमा, १२ मई २०१८। उदयपुर द्वारा जिले के गोगुन्दा ब्लॉक में नान्देशमा में भगवान श्री परशुरामजी के मूर्ति का अनावरण विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायनजी जोशी, जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री श्री नरेन्द्र पालीवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन सूरत के जिला महामंत्री श्री मिठालाल जोशी, श्री भगवती पालीवाल, श्री तुलसी पालीवाल, श्री जितेश पालीवाल आदि बड़ी संख्या में मेवाड़ की ब्रह्मशक्ति और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञात करें कि पिछले साल विप्र फाउंडेसन के युवाओ द्वारा ही गोगुन्दा के गांव रावलिया में भगवान श्री परशुरामजी की मूर्ति का अनावरण हो चुका है। इस अवसर पर युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ द्वारा संकल्प लिया गया कि उदयपुर के गोगुन्दा में भी अगले साल तक ऐसे ही कार्यक्रम के तहत भगवान श्री परशुरामजी की मूर्ति का अनावरण हो। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायनजी जोशी ने विप्र फाउंडेसन नान्देशमा के सभी युवाओ को खूब खूब अभिनंदन एवं उदयपुर विप्र इकाई को भी खूब खूब बधाई दी। श्री जोशी ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन के कुशल नेतृत्व के कारण आज पूरे ब्राह्मण समाज के युवाओ महिलाओं एवं समाज के बुजुर्गों तक एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका उदाहरण साफ देखने को मिल रहा है कि उदयपुर जिले के गांव नान्देशमा में भी विप्र फाउंडेसन के युवाओ द्वारा भगवान श्री परशुरामजी की मूर्ति का भव्य प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। श्री के के शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के उभरते हुए संगठन विप्र फाउण्डेशन ने पूरे भारत मे समस्त न्याति ब्राह्मण समाज को एक साथ लाकर खड़ा किया है इस से ये साबित होता नजर आ रहा है कि विप्र फाउंडेसन ने अब अपना विश्वास गाँवो तक के लोगो मे भी जगा दिया है। प्रदेश महामंत्री श्री नरेन्द्र पालीवाल ने कहा कि भारत के सभी प्रमुख शहर में एवं राजस्थान के तो हरेक जिला से लेकर तहसील गांव तक विप्र फाउण्डेशन का परचम लहराने लगा है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।