जयपुर, २३ मार्च २०१८। आज का दिन विप्र समाज और विप्र फाउंडेशन के इतिहास में स्वर्णिम दिन है क्योंकि प्रत्येक विप्र हृदय के द्वारा संजोया गया स्वप्न आज साकार रूप में परिणीत हुआ है। बहुत दिनों से चल रही प्रक्रिया के तहत विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित समाजहित की गतिविधियों के विस्तार हेतु राज्य सरकार ने जयपुर में एक भूमि आवंटित की थी। इस आवंटन सम्बन्धी आधिकारिक प्रक्रिया आज पूर्ण हो गयी है। मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल के पास, मेट्रो मास हॉस्पिटल के पीछे, द्रव्यमति नदी के तट पर अवस्थित यह शानदार प्लॉट १८९४ स्क्वायर मीटर का है जहाँ से हम ब्राह्मण समाज हितार्थ शिक्षा, रोजगार, संस्कार की गतिविधियों को पंख लगा पाएंगे। भगवान श्री परशुराम की कृपा प्रसाद स्वरूप विप्र फाउंडेशन की यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कोर कमेटी के आप समस्त सदस्यों को अग्रिम बधाई। ये कार्य पुरखों के सद्कर्मों, दैवीय अनुग्रह और कार्यकर्ताओं की शुभेच्छाओं से संभव हुआ है। ना जाने कितने श्रम की आहुति इसमें लगी है और यह फाउंडेशन द्वारा किये गए निश्वार्थ जन कार्यों का प्रतिफल है। इस भूभाग पर उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा, रोजगार, और संस्कार उत्थान की ऐसी मजबूत आधारशिला खड़ी की जाएगी जो सम्पूर्ण विश्व में बसे विप्रजनों के गौरव, सम्मान और हुँकार का प्रतीक बने।