नोखा, १८ अप्रैल २०१८। विप्र फाउण्डेशन नोखा द्वारा मेँ भगवान परशुरामजी का जन्म महोत्सव सत्यनारायणजी मँदिर मेँ खूब धूम धाम से मनाया गया जिसमे सभी उपस्थित परशुरामजी के वंशजों ने मल्यार्पण कर महाआरती की और सँसार को साकारात्मक ऊर्जा मिलने की कामनाएँ की। इस अवसर पर नोखा तहसील अध्यक्ष श्री भंवरलाल सुरवात ने विप्र फाउण्डेशन के उद्देश्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया और राज्य सरकार द्वारा परशुराम जन्मजयन्ति पर सर्वजनिक अवकाश घोषित करने और जयपुर के मानसरोवर में भूखण्ड आवंटित करने पर राज्य सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम मेँ विप्र फाउँडेशन अध्यक्ष भँवरलाल सुरावत, प्रदेश कार्य समिति से सीतारामजी पान्डिया, श्री बृजु जोशी, हर्षि गौतम, सँस्था के अध्यक्ष श्री पुनमचँद शर्मा, उपाध्यक्ष श्री सीतारामजी पँचारिया, बीजेपी अध्यक्ष सूरजमलजी, उपाध्यक्ष श्री जुगलजी तिवाड़ी, श्री मानक पंचारिया, श्री मुरली उपाध्यक्ष श्री जगदीश कठातला के अलावा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।