कोलकाता, २६ मार्च २०१८। आराध्यदेव के प्रति युवाओं में और अधिक जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्री परशुराम जन्मोत्सव पर भगवान श्री परशुरामजी का रंगीन अथवा श्वेत श्याम एक चित्र एवं उनके विराट व्यक्तित्व के विविध आयामों और सशक्त समाज की रचना में उनकी भूमिका पर अपने मौलिख विचार 200 शब्द लिखने की प्रतियोगिता रखी है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले ब्राह्मणों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार 11000रु द्वितीय पुरुष्कार 7000रु एवं तृतीय पुरुष्कार 5000 रु की नगद राशि है और तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को विप्र फाउंडेशन द्वारा ससम्मान पुरष्कृत किया जायेगा। चित्र के साथ प्रेषक का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नम्बर माँगा गया है ताकि प्रविष्टि स्वीकृति की सूचना प्रविष्टि प्राप्ति से अधिकतम 72 घण्टों के समय में प्रेषक के मोबाइल नम्बर पर भेज दी जाये। प्रेषक को सूचना नहीं प्राप्त होने की स्थिति में प्रविष्टि को अस्वीकृत माना जायेगा। प्रविष्टि प्रेषण 27 मार्च 2018 से 13 अप्रैल 2018 के बीच करना आवश्यक होगा। परिणाम घोषणा 17 अप्रैल 2018विजेताओं का निर्णय तीन सदस्यीय जजों के एक पैनल द्वारा किया जायेगा जिनके नामों को परिणाम घोषणा तक गोपनीय रखा जायेगा। तीनों विजेताओं को जयपुर में सम्मानित किया जायेगा। विजेता भारत के किसी अन्य शहर के निवासी होने की स्थिति में उनके जयपुर आने-जाने की टिकट एवं एक रात्रि आवास-भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी।