बज्जु, ३१ जुलाई २०१६। कोलायत तहसील के बज्जू गांव में राधाकिशन मन्दिर में विप्र फाउंडेशन जिला देहात बीकानेर के बैनर तले विफा जोन-1बी के प्रदेशाध्यक्ष ताराचन्द जी सारस्वत की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध नागरिको की एक चिंतन बैठक सम्पन्न हुई । बीकानेर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर जाजड़ा ने बताया कि ब्राह्म शक्ति को एकता के सूत्र में बांधकर सामाजिक दशा, दिशा, कुरूतिया उद्धार, बेरोजगारी जैसे अनेक बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चिंतन किया गया । इस दौरान बज्जू में विप्र फाउंडेशन की तहसील इकाई का गठन किया गया । जिसमे विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमानंद ओझा, शहर जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित, देहात प्रवक्ता नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा सहित समाज के प्रमुख गणमान्य जनो ने शिरकत की । प्रदेशाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने संगठन की रीति निति पर प्रकाश डाला तथा विफा की लोककल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही तथा सर्वजातीय ब्राह्मणों से एकजुट होकर समाज को समृद्ध सुदृढ़ करने की बात कही तथा राष्ट्रीय-प्रदेश की गतिविधियों की जानकारी देते हुए समाज को शैक्षणिक सामाजिक राजनेतिक आर्थिक रूप से स्वयं को मजबूत करने हेतु कार्य करना होगा । प्रदेश सचिव श्री परमानंद ओझा ने विफा संगठन की गतिविधियों को प्रकाश डाला और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी । जिला देहात अध्यक्ष रामेश्वर जी जाजड़ा ने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए देहात क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन की इकाई का गठन किया जाएगा । शहर जिलाध्यक्ष श्री भँवर पुरोहित ने समाज की वर्तमान परिदृश्य की जानकारी देते हुए कहा की ब्राह्मण एक जाती नही विचारधारा है हम सब इस संगठन के माध्यम से समाज को एकजूट करना है। बैठक के दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से गोपाल जी उपाध्याय को बज्जू इकाई अध्यक्ष व सुभाष जी शर्मा को तहसील महामंत्री मनोनीत किया । कार्यक्रम का सफल संचालन विफा के रमेश जाजड़ा ने किया। बैठक में देहात प्रवक्ता नंदकिशोर गालरिया बज्जू तहसील के व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा चन्दूलाल उपाध्याय घनश्याम पंचारिया दामोदर शर्मा दशरथ पुरोहित हुकमीचंद सीताराम जी मोहनलाल पंचारिया नत्थू जी कन्हैयालाल उपाध्याय कोलायत तहसील अध्यक्ष रेवंत सांखी बंजरंग जाजड़ा जगदीश बिस्सा मोहनलाल जी रोहिताश जोशी सहित बज्जू ब्राह्मण समाज के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित थे।