बीकानेर, 2 अक्टूबर 2017। गांधी जयंती के उपलक्ष में विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा बीकानेर स्थित कार्यालय में विचार संगोष्ठी आयोजित की गई एव सफाई अभियान चलाया गया । विप्र के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने गांधी जी के आचार विचारो पर रोशनी डाली और युवाओ को उपदेशित किया । इस अवसर पर विप्र युवा समूह के उत्साह वातावरण को मोहक बना दिया । इस अवसर विफा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत युवा जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेरणा पारीक आईटी सेल अध्यक्ष हेमंत सेवग, महामंत्री नरेश शाकद्वीपीय, मनोज पारीक,नंदू गालरिया, वैभव पारीक, शिवदत्त पुष्करणा हिन्दू , दीपक व्यास, एकता पारीक, हनी साध, भागीरथ पाणेचा, नान सा, हितेश ओझा, राजू पारीक बोहरा, पवन व्यास, रमेश जी, रमेश जी उपाध्याय, उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता विफा के देहात अध्यक्ष रामेश्वरलाल जी जाजड़ा ने की । कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश जी कलवाणी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी विप्र फाउंडेशन सदस्यों का हार्दिक आभार।