बीकानेर, 5 मई 2019। बीकानेर के गवरादादी श्मशान घाट पर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पक्षियों लिए पालसिये लगा कर विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस और भगवन श्री परशुराम की जन्म जयन्ति का उत्साह से कार्यक्रम किया और शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। स्वच्छता अभियान के संयोजक श्री राजकुमार व्यास ने बताया कि श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत इस भयंकर गर्मी में गवरादादी श्मशान घाट पर पालसिये लगाए गये। जिलाध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत ने बताया कि विप्र फाउंडेशन कार्यालय में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित, जिलाध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत, युवा अध्यक्ष श्री रविंद्र जाजड़ा, श्री मुकेश सारस्वत, श्री दिनेश ओझा, श्री उदयकुमार व्यास, श्री राजकुमार व्यास, पार्षद नरेश जोशी, श्री केवलचंद ओझा, श्री संतोष आचार्य, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य, श्रीमती अनुराधा आचार्य, श्रीमती योगिता आचार्य सहित अनेक विप्रबंधु उपस्थित थे।