जालोर, 14 जुलाई 2020 । तुलसी के पौधों को पूरे जालोर जिले के गाँव गाँव में पहुँचाने के उद्देश्य से बागोडा उपख॔ड मुख्यालय पर उपख॔ड अधिकारी महोदया माननीया मृदुला शेखावतजी के मुख्य आतिथ्य में व प्रधान श्रीमान धुखारामजी पुरोहित की अध्यक्षता व रमेशजी दवे, सांवलचंदजी पुरोहित, रामलालजी पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। सर्व प्रथम माननीय उपख॔ड अधिकारी महोदया, प्रधान साहब, सावलचंदजी, संजयजी बोहरा, कृष्णजी दुदावत, मोडजी लाखणी को संस्थान द्वारा माघ अलंकार से सम्मानित किया गया। डा घनश्यामजी व्यास के आचार्यत्व में अतिथियों द्वारा तुलसी पूजन कर के उपस्थित बन्धुओ को पूर्ण श्रद्धा भाव से ग्रामीणों ने अपने सिर पर तुलसी के पौधे को धारण कर अपने घरों को प्रस्थान हुए। डा. घनश्यामजी व्यास ने तुलसी की महिमा बतायी कि तुलसी धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सर्व श्रेष्ठ पौधा है, अतः हमारे प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए