भीलवाड़ा, ११ मार्च २०१८। भीलवाड़ा स्थित सुखवाल भवन में विप्र फ़ाउंडेशन भीलवाड़ा ईकाई का लर्न एंड अर्न और होली स्नेह मिलन कार्यक्रम भीलवाड़ा में सुसम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी ने विप्र फाउण्डेशन की स्थापना से लेकर अब तक हुए कार्यक्रम और उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी एवं लर्न एंड एर्न कार्यक्रम से अवगत करवाया। राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक ने शिक्षा निधि कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया ओर सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलू से अवगत कराते हुवे इसके मार्फ़त सामाजिक कार्यक्रमों को हर विप्र तक पहुचाने का आहवन किया। जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने जोन-1A के कार्यक्रमों कि जानकारी के साथ लर्न एंड एर्न में युवाओं की भागीदारी तथा सारथी कार्यक्रम के मार्फ़त केरियर काउन्सलिंग से युवाओं को जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर विप्र महिलाप्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योती आशिर्वाद ने महिला कार्यकारिणी की घोषणा की तथा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कैलाश सुल्तानिया, विधायक श्री विठलशंकर अवस्थी, युआईटी चेयरमेन श्री गोपाल शर्मा, पूर्व चेयरमेन श्री रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक बाऊजी श्री भंवर लाल जोशी, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष श्री कैलाश व्यास, पूर्व उपसभापति श्री दिनेश शर्मा, ऑल इंडिया पारीक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विरेंद्र व्यास आदि ने सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में करीब १२०० विप्रजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।