जोधपुर २८ जनवरी २०१८। विप्र फाउण्डेशन जोधपुर महिला प्रकोष्ठ ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए पारिवारिक तंगहाली के कारण पढ़ाई से वंचित बालिका को फिर से स्कूल भेजने के लिए अनूठा प्रयास किया है। विप्र फाउण्डेशन महिला मंच ने बालिका के स्कूल की फीस और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सहायता प्रदान की है। विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. सपना सारस्वत ने बताया कि नन्ही बालिका की पढ़ाई सातवीं कक्षा के बाद छूट गई थी और पिता की आकस्मिक मृत्यु और मां के तंगहाली के चलते बालिका पढ़ाई छोड़ने को विवश हो गई थी। जानकारी मिलने पर समस्त सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श करने के बाद बालिका की स्कूल की फीस और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सहायता देने का निर्णय किया। इस निर्णय के साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर ही बालिका के स्कूल की फीस जमा करवाने के अलावा अन्य सुख सुविधाएं भी मुहैया करवा दी गई। स्कूल जाने के बाद बालिका ने विप्र फाउण्डेशन महिला मंच का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि विप्र फाउण्डेशन महिला मंच ने इससे पूर्व भी कई जरूरतमंद बालक और बालिकाओं को स्कूल तथा अन्य उच्च अध्ययन की फीस और सहायता उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा फाउण्डेशन ने कन्या भ्रूण हत्या तथा अन्य मुद्दों पर भी बेहतरीन कार्य निर्वाह किया है। मिटींग में महासचिव कविता गौड़, सहसचिव प्रेरणा त्रिवेदी, उपाध्यक्ष अमिता त्रिवेदी, सांस्कृतिक मंत्री दिपाली दाधीच, प्रचार मंत्री पूर्णिमा श्रीमाली, महामंत्री शहर नंदा बोहरा, उपाध्यक्ष खुशबू उपाध्याय, शिखा पारीक, नीलू बट्टू, ललिता औझा कोषाध्यक्ष नीतू नाबरिया कार्यकारी सदस्य प्रियंका पुरोहित, गीता, उर्मिला सारस्वत संतोष गौड, हेमा बोहरा, दीपा, हेमा शर्मा उपस्थित थी।