नागौर, 12 नवम्बर 2017 शहर के गणेश बावड़ी स्थित गणेश मंदिर में विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ नागौर ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई। विफा के नागौर जिला प्रवक्ता श्री ललित बोहरा ने बताया कि बैठक में ब्राह्मण समाज की संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर विफा द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। युवा प्रकोष्ठ के श्री ललित पाराशर ने कहा कि समाजहित को ध्यान में रख कर सबको एकजुट हो कर कार्य करना चाहिए। जिला महामंत्री श्री पदम् सारस्वत ने सूचित किया कि प्रदेश व जिले में समन्व बनाये रखने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री श्री मनीष शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष श्री विक्रम जोशी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री अनिल गौड़, श्री दाऊदयाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे जबकि मंच संचालन अधिवक्ता डॉ. पवन श्रीमाली ने किया। बैठक में युवा नगर अध्यक्ष श्री दीपक जोशी, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री विशाल शर्मा, श्री सुनील मिश्रा, श्री गिरिराज व्यास, नवनीत जोशी, दीपक शर्मा, शैलेष व्यास, श्री पंकज मेहता, ज्ञानेश्वर मुथा, श्री ललित छंगाणी, शुभम गौड़, श्री मांगीलाल व्यास, श्री शुभम शर्मा, श्री राघवेंद्र जोशी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।