भू-खण्ड आवंटन के लिए राजस्थान सरकार को प्रकट करेंगे आभार, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का कार्य शीघ्र।
जयपुर, ८ अप्रैल २०१८। जयपुर के एयरपोर्ट रोड स्थित पंचभोग होटल में विप्र फाउण्डेशन राजस्थान कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा रजस्थान के तीनों जोनों और उन तीनों जोनों के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री आमंत्रित थे। सर्व प्रथम गत २३ मार्च २०१८ को राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित लगभग २००० वर्ग मीटर भूखण्ड के लिए एक दसरे को बधाइयाँ दी और इस कार्य के लिए महति भूमिका निभाने के लिए श्री सुशील ओझा को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात तीनों जोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्यक्रमों का व्यौरा दिया। इस बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए जिला स्तर तक की कार्यकारिणी बनाने पर विशेष जोर दिया गया तथा आवंटित भूखण्ड पर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, भवन निर्माण के लिए शिलान्यास सम्बंधित कार्य और राजस्थान सरकार को आभार प्रकट करने के लिए भव्य आयोजन को सम्पादित करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। यह भी निर्णय हुआ कि आगामी केन्द्रिय कार्यकारिणी की वार्षिक सभा का आयोजन जयपुर में ही होगा। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी, राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी, राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, विसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री श्री जुगल शर्मा, राजस्थान के सह-संयोजक श्री विनोद अमन, प्रदेश पदाधिकारियों में जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल व श्री सतीश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शंकरलाल बागड़ा, युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, जोन-1A से प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकान्त जोशी, युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री विकास शर्मा, जोन-1B से प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत, प्रदेश महामंत्री श्री जितेन्द्र गौड़, युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री रवि शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा श्री विष्णु शर्मा उपस्थित थे।