सायला, 17 जनवरी 2018। सायं चार बजे विप्र फाउण्डेशन सायला तहसील की वृहत् बैठक माननीय विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश महामंत्री जितेंद्रजी गौड के सानिध्य में सायला नगर के दुधेश्वर महादेव मन्दिर मे हुई। बैठक में श्री प्रदेश महामंत्री का विप्र फाउण्डेशन की कार्य योजना, उद्धेश्यों पर सांगोपांग मार्गदर्शन रहा, वहीँ जिलाध्यक्ष श्री महिपालसिंहजी राजपुरोहित व जिला महामंत्री ने जिले में अब तक हुए कार्यक्रम व भविष्य की योजनाओं की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी माननीय समाज बन्धुओं ने फाउण्डेशन की गतिविधियों को खूब सराहा। इस अवसर पर सर्व सम्मति से तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें संरक्षक के पद पर श्री प्रकाशजी त्रिवेदी, श्री मांगीलालजी पुरोहित, श्री शांतिलालजी दवे, श्री हरिश्चन्द्रजी पुरोहित, अध्यक्ष -श्री गणपतलालजी दवे, उपाध्यक्ष- श्री जबरसिंहजी पुरोहित, महामंत्री- श्री अशोकसिंहजी राजपुरोहित, मंत्री- श्री सुशीलजी दवे को मनोनीत किया गया साथ ही संगठन की ओर से निवेदन किया गया कि शेष कार्यकारिणी भी जल्द ही मनोनीत करें। संगठन की ओर से नव मनोनीत बन्धुओं को बधाई दी गयी। नव मनोनीत अध्यक्ष व महामंत्री ने विश्वास दिलाया कि सायला तहसील फाउण्डेशन की प्रत्येक समाज हित योजनाओं से तहसील के ब्राह्मण समाज को लाभान्वित करेगी। फाउण्डेशन की अति महत्व पूर्ण योजना “लर्न एन्ड अर्न” (सीखो और कमाओ) योजना से हमारे समाज के बेरोजगार व अल्पवेतन भोगी युवाओं को रोजगार की दृष्टि से अधिकतम लाभ हो इस हेतु दिनांक 25 फरवरी रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम तय किया गया है। इस बैठक में संरक्षक विजयसिंहजी फोदर सांकरणा, लीलाधरजी व्यास, रामचन्द्रजी ओझा, राजेन्द्रसिंहजी, पूनमसिंहजी आर आई, नरपतसिंहजी, कृष्ण कुमारजी पुरोहित, कमल किशोरजी दवे, राजुसिंहजी, रमेशसिहजी ,अरूण कुमारजी बोहरा, रतन सिंहजी, भरतकुमारजी, शर्मा, मोहनसिंहजी नौसरा, हेमन्तजी औझा के अलावा विप्र फाउण्डेशन के तमिलनाडु इकाई के श्री अशोकजी राजपुरोहित भी थे।