राउरकेला 13 जून 2020 । विप्र फाउन्डेशन जोन- 10 की प्रान्तीय कार्यकारिणी के प्रदेशाध्यक्ष श्री राम अवतार शर्मा की अनुसंशा से सत्र -2020-22 के लिए जाजपुर रोड़ की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा करते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। जाजपुर रोड़ के समस्त विप्र समाज का जोन-10 मे निवास करने वाले समस्त भाईयों की तरफ से वि०फा० मे स्वागत और अभिनन्दन करते हैं। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं उनकी टीम के समस्त विज्ञ बन्धुओं को हार्दिक बधाई। जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी के नेतृत्व मे आपसी समन्वय के साथ आप सब महानुभाव जाजपुर रोड़ के विप्र समाज को एक सूत्र मे पिरोकर उसके उत्थान के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे,तथा ओडिशा मे वि०फा० को और मजबूत बनाने मे सहयोग करेंगे, ऐसा पूर्ण विश्वास रखते हैं। इसी तरह राजगांगपुर की नवगठित कार्यकारिणी की विधिवत् घोषणा की गयी। विगत दिनों राजगांगपुर मे श्री राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता मे एक 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन हुआ था। आज उसकी औपचारिक रुप से घोषणा की गयी। राजगांगपुर के समस्त विप्र भाईयों का ओडिशा के वि०फा० परिवार मे हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हैं। श्री राजकुमार शर्माजी के नेतृत्व मे गठित कार्यकारिणी से आशा करते हैं कि आपसब मिल कर राजगांगपुर के समग्र विप्र समाज को एकसूत्र मे पिरोकर, उनको साथ लेकर चलेंगे एवं ओडिशा मे विप्र फाउन्डेशन को मजबूती प्रदान करने मे अपना पुनीत सहयोग देंगे।