सिलीगुड़ी, 17 सितम्बर 2020। विप्र फाउंडेशन सिलीगुड़ी द्वारा शहर में बर्दमान रोड स्थित स्थानीय ऋषि भवन मे पण्डित श्रीकिसनजी शर्मा के आचार्त्वयत्व मे नारायण पूजा और श्री मद्भागवत गीता के पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के यजमान श्री दामोदर शर्मा थे। जोन-7 के प्रदेश महामंत्री श्री संजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम पर विप्र बंधुओं में संस्कार की झलक साफ दिखाई दे रही है। इस अवसर पर फाउन्डेशन के प्रादेशिक महामंत्री संजय शर्मा ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महामारी की समयावधि मे दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना की। सिलीगुड़ी अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी, ऋषि भवन के अध्यक्ष विनोद शर्मा, मनोज शर्मा ‘गौड़’, पवन शर्मा, पण्डित विनीत शर्मा, पण्डित देवकी नन्दन शर्मा, गुलाब शर्मा, कमल शर्मा, बिकास शर्मा आदि की सराहनीय सक्रियता रही। प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पूर्ण रुपेण परिपालन करते हुए कार्यक्रम का दिव्य आयोजन हुआ।