हनुमानगढ़, 17 सितम्बर 2020 । विप्र फाउंडेशन जोन-१, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा केंद्रीय निर्देश के अनुसार कोरोना काल और अकाल मृत्यु को प्राप्त पुण्यात्माओं की चिर शान्ति के निमित नारायण पूजा, गीता पाठ, हवन तथा तर्पण किया गया। तदुपरांत महिला प्रकोष्ठ द्वारा गौशाला जाकर सवामण हरा चारा गायों को खिलाया गया। इस अनुष्ठान में श्रीमती मनीषा पांडेय, श्रीमती रचना शर्मा, श्रीमती बिमला शर्मा, श्री मनोज पांडेय, श्री सुनील शर्मा, श्री हर्ष शर्मा, श्री देव शर्मा, श्रीमती सुनीता तथा श्री जय वर्धन में उपस्थित रहे। वहीं गौ शाला में गायों को सवामण हराचारा खिलाया गया जिसमें श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्री रामकुमार शर्मा, श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती कांता तथा श्रीमती कोमल शर्मा ने सहयोग किया।