पाली, 22 सितम्बर 2019। पाली में विप्र फाउंडेशन की जिला इकाई द्वारा “विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में १०वीं एवं १२वीं के ८० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सफलता पाने वाले १८० छात्र -छात्राओं को सर्टिफिकेट, प्रशस्ति पत्र और किट दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, विफा संरक्षक व मावली विधायक श्री धर्मनारायणजी जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण श्रीमाली, जिला न्यायाधीश श्री पूरण कुमार शर्मा, महाराष्ट्र विफा प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी झिरमरिया, श्री राजेन्द्र तिवाडी-पूर्व डीन एमबीएम इंजिनियरिंग कॉलेज, श्री विमलेश जी शर्मा, प्रदेश महामंत्री विफा श्री जितेंद्र गौड, भामाशाह श्री अमरसिंह राजपुरोहित, श्री रोहित तिवारी, श्री विजयराज गौड, प्रदीप दवे फादर चिल्ड्रन स्कूल पाली, श्री गौतमजी त्रिवेदी मुख्य संरक्षक श्री पी.एम. जोशी,संरक्षक पंडित शंभूलालजी शर्मा और अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम शानदार सहयोग दिया। इस भव्य आयोजन को सफल बनांने में श्री राम अवतार शर्मा, श्री गणपतलाल दवे, श्री जयशंकर त्रिवेदी, श्री दिलिप दवे, श्री नरेश बोहरा, श्री शरद औझा, श्री भुवनेश व्यास, श्री हरीश एम व्यास, श्री दिनेश मोहन शर्मा, श्री गौरीशंकर शर्मा, श्री विनोद व्यास ने विशेष भागीदारी निभाई जबकि मंच संचालन व मार्गदर्शन हेतू एडवोकेट श्री दिनेशमोहन शर्मा का सभी की ओर से सादर अभिवादन। तीनों प्रदेश प्रतिनिधी श्री स्वतंत्र कुमार शर्मा बादल, डॉ श्री गिर्राज शर्मा, श्री प्रमोद पारीक के आलावा पाली जिला महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा श्रीमती पूजा शरद औझा, महामंत्री सुश्री तेजस्विनी राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्षा नयना व्यास व समस्त टीम नें कंधे से कंधा मिलाकर एक सी वेशभुषा में उपस्थिति देकर बेहतरीन सहयोग किया।